हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सैन्यकर्मी के शहीद होने से पंजाब के गांव में शोक

By भाषा | Updated: December 9, 2021 17:33 IST2021-12-09T17:33:31+5:302021-12-09T17:33:31+5:30

Punjab village mourns the martyrdom of military personnel in a helicopter crash | हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सैन्यकर्मी के शहीद होने से पंजाब के गांव में शोक

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सैन्यकर्मी के शहीद होने से पंजाब के गांव में शोक

तरनतारन (पंजाब), नौ दिसंबर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत एवं सैन्यकर्मियों को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार नायक गुरसेवक सिंह भी शहीद हो गए, जिससे यहां के डोडे सोढियां गांव में मातम है।

सिंह छुट्टी के बाद दो हफ्ते पहले ही काम पर लौटे थे। बुधवार को हुए हादसे में सीडीएस और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 12 अन्य लोगों के साथ 35 वर्षीय सिंह की मृत्यु हो गई।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सिंह के परिवार में उनके पिता कबल सिंह, पत्नी जसप्रीत कौर, बेटियां सिमरतदीप कौर (9), गुरलीन कौर (7) और बेटा फतेहदीप सिंह (3) शामिल हैं। सिंह के पांच भाई और दो बहनें भी हैं।

कुन्नूर दुर्घटना में शहीद हुए एक अन्य सैन्यकर्मी ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर मूल रूप से पंचकूला के थे। उनकी पत्नी और 16 साल की बेटी दिल्ली में रहती है, लेकिन परिवार का घर हरियाणा के शहर में है।

जनरल रावत के रक्षा सलाहकार लिद्दर दूसरी पीढ़ी के सैन्य अधिकारी थे। उनके दिवंगत पिता मेहंगा सिंह कर्नल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab village mourns the martyrdom of military personnel in a helicopter crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे