पंजाब ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेपटाइटिस बी की मुफ्त जांच, उपचार की शुरूआत की

By भाषा | Updated: June 22, 2021 18:17 IST2021-06-22T18:17:52+5:302021-06-22T18:17:52+5:30

Punjab starts free Hepatitis B test, treatment in all government hospitals | पंजाब ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेपटाइटिस बी की मुफ्त जांच, उपचार की शुरूआत की

पंजाब ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेपटाइटिस बी की मुफ्त जांच, उपचार की शुरूआत की

चंडीगढ़, 22 जून पंजाब सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में हेपटाइटिस बी की मुफ्त जांच और उपचार की शुरूआत की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने इसकी राज्यव्यापी शुरूआत मोहाली के जिला अस्पताल में करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, सब-डिविजनल अस्पतालों और अन्य सरकारी चिकित्सा संस्थानों में इसकी व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि हाशिये पर मौजूद तबके के लिए 27 केंद्रों पर यह मुफ्त में उपलब्ध होगा।

सिद्धू ने कहा कि हेपटाइटिस बी का उपचार महंगा है, लेकिन राज्य सरकार पीड़ितों को मुफ्त दवा देगी।

कोविड-19 टीकाकरण के बारे में उन्होंने कहा कि करीब 61 लाख लोगों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab starts free Hepatitis B test, treatment in all government hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे