पंजाब पुलिस अपने कर्मियों के लिए सभी जिलों में स्वास्थ्य, आरोग्य केंद्र स्थापित करेगी

By भाषा | Updated: February 26, 2021 20:15 IST2021-02-26T20:15:30+5:302021-02-26T20:15:30+5:30

Punjab Police will set up health, health centers in all districts for its personnel | पंजाब पुलिस अपने कर्मियों के लिए सभी जिलों में स्वास्थ्य, आरोग्य केंद्र स्थापित करेगी

पंजाब पुलिस अपने कर्मियों के लिए सभी जिलों में स्वास्थ्य, आरोग्य केंद्र स्थापित करेगी

चंडीगढ़, 26 फरवरी पंजाब पुलिस ने अपने कर्मियों के लिए राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य केंद्र सभी पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में भी स्थापित करने का प्रस्ताव है।

गुप्ता ने कहा कि इन केंद्रों में जिम, योग एवं ध्यान के लिए स्थान, एक फिजियोथैरेपी केंद्र और एक परामर्श कक्ष भी बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नौकरी के दौरान काम के दबाव और तनावपूर्ण परिस्थितियों के चलते पुलिसकर्मी कभी-कभी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।

डीजीपी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र की स्थापना के लिए पहले चरण में 15 जिलों के लिए 2.97 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इनमें से अधिकतर लगभग तैयार हैं और इन्हें मार्च मध्य तक शुरू किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Police will set up health, health centers in all districts for its personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे