पंजाब के मंत्री ने केजरीवाल के आवास पर सुरक्षाकर्मियों से किया ‘दुर्व्यवहार’ : सिसोदिया
By भाषा | Updated: December 24, 2021 18:34 IST2021-12-24T18:34:15+5:302021-12-24T18:34:15+5:30

पंजाब के मंत्री ने केजरीवाल के आवास पर सुरक्षाकर्मियों से किया ‘दुर्व्यवहार’ : सिसोदिया
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पंजाब के परिवहन मंत्री ने शुक्रवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से ‘‘दुर्व्यवहार’’ किया।
उपमुख्यमंत्री ने पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के उस दावे की भी आलोचना की कि दिल्ली सरकार ने पंजाब की सरकारी बसों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पर जाने की अनुमति नहीं दी जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख संरक्षक प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे एवं पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा चलाई जा रही बसों को चलाए जाने की वह अनुमति देते हैं।
सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राजा वारिंग को यहां ऐसा नाटक करने की जरूरत नहीं है। उन्हें बताना चाहिए कि कैसे पंजाब में बादल परिवार की बसों को अवैध रूप से चलने दिया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में बादल द्वारा संचालित 115 बसों को जब्त किया गया और उल्लंघन के आरोप में दिल्ली में उनके खिलाफ 230 चालान जारी किए गए। पिछले तीन दिनों में 75 बसों को जब्त किया गया है।
सिसोदिया ने कहा कि अदालत के आदेश के अनुसार अंतरराज्यीय बसों को अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों (आईएसबीटी) से आगे संचालित करने की अनुमति नहीं है और किसी भी बस को आईजीआई हवाई अड्डे तक जाने की अनुमति नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।