पंजाब के मंत्री का हरसिमरत कौर के पाकिस्तान जाने पर तंज, बोले- अब क्या मुंह लेकर जाएंगी वहां?
By पल्लवी कुमारी | Updated: November 26, 2018 09:53 IST2018-11-26T09:53:51+5:302018-11-26T09:53:51+5:30
पाकिस्तान में 28 नवंबर को आयोजित होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे।

पंजाब के मंत्री का हरसिमरत कौर के पाकिस्तान जाने पर तंज, बोले- अब क्या मुंह लेकर जाएंगी वहां?
पाकिस्तान आमंत्रण पर करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होने जा रही मोदी कैबिनेट की मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर पंजाब के मंत्री सुखविंदर सिंह सिद्धू ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पूर्व क्रिकेटर और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर 'कौम का गद्दार' कहने वाली हरसिमरत कौर अब क्या मुंह लेकर पाकिस्तान जाएंगी।
न्यूज एजेंसी एएनआई को सुखविंदर सिंह ने कहा, जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए थे तो हरसिमरत कौर ने काफी आलोचना की थी। यहां तक की उन्हें 'कौम का गद्दार' तक कह दिया था लेकिन अब वह खुद कैसे जाएंगी वहां, और क्या मुंह लेकर पहुंचेंगी। सुखविंदर ने कहा कि सरकार में रहते हुए शिरोमणी अकाली दल ने एक बार भी करतापुर कॉरिडोर का मुद्दा नहीं उठाया था।
Harsimrat Kaur Badal had called Navjot Sidhu a 'qaum ka gaddar', now she herself is going to Pakistan, with what face will she go? Akali Dal had not taken up #KartarpurCorridor issue even once when they were in power: Sukhwinder Singh Randhawa, Punjab Minister pic.twitter.com/JW9GNhNMpq
— ANI (@ANI) November 26, 2018
बता दें कि पाकिस्तान में 28 नवंबर को आयोजित होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक दोनों नेता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जगह समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हालांकि इन दोनों केंन्द्रीय मंत्रियों के पहले पूर्व पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सुषमा स्वराज को इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था। लेकिन सुषमा स्वराज ने पूर्व निर्धारित व्यस्तता की वजह बताकर समारोह में सम्मिलत होने से मना कर दिया। सुषमा ने जवाब में कहा कि उनकी जगह हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी पाकिस्तान जाएंगे।