पंजाब सरकार ने घटाए तेल के दाम, पेट्रोल में 5, तो डीजल में की 10 रुपये की कटौती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 7, 2021 15:24 IST2021-11-07T14:58:04+5:302021-11-07T15:24:04+5:30

पंजाब सरकार ने तेल के दाम को घटाने का निर्णय लिया है। पेट्रोल में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। तेल के नए दाम आज मध्य रात्रि के बाद लागू हो जाएंगे।

Punjab Govt to decrease petrol-diesel prices by Rs 10 per litre and Rs 5 per litre | पंजाब सरकार ने घटाए तेल के दाम, पेट्रोल में 5, तो डीजल में की 10 रुपये की कटौती

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब

Highlightsदिवाली पर केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया था उत्पाद शुल्कनवजोत सिंह सिद्धू ने की थी तेल के दाम को कम करने की अपील

दिवाली पर केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद पंजाब सरकार ने तेल के दाम में भी कटौती कर दी है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सरकार ने तेल के दाम घटाने का निर्णय लिया है। पेट्रोल में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। तेल के नए दाम आज मध्य रात्रि के बाद लागू हो जाएंगे।

आपको बता दें कि राज्य में पिछले तीन दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम को घटाने की चर्चा चल रही थी। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सरकार से तेल की कीमतों में कटौती करने की अपील की थी। जब से केन्द्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया है तब राज्य सरकारों पर भी यह दवाब बना कि वे तेल में लगने वाले वैट को कम करें। इसी कड़ी में यूपी, हरियाणा में पेट्रोल-डीजल में 12-12 रुपये, हिमाचल में डीजल में 17 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। ऐसे में पड़ोसी राज्यों के इस निर्णय से पंजाब सरकार पर तेल दाम में वैट कम करने का दबाव बन रहा था। 


पंजाब में तेल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आज ही राज्य में पेट्रोल 105.02 रुपये प्रति लीटर हो हुआ और डीजल 88.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। वहीं, राजधानी चंडीगढ़ में डीजल 80.90 और पेट्रोल का दाम बढ़कर 94.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों से लोग परेशान हैं। वाहन चालकों के अनुसार लगातार कीमतें बढ़ने से उनकी जेब पर गहरा असर पड़ रहा है।

Web Title: Punjab Govt to decrease petrol-diesel prices by Rs 10 per litre and Rs 5 per litre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे