लाइव न्यूज़ :

पंजाब सरकार ने की SGPC से गुरू नानक देव की जयंती समारोह में सरकार का साथ देने की अपील

By भाषा | Updated: October 27, 2019 06:22 IST

मुख्यमंत्री ने एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल के साथ एक बैठक में यह सुझाव दिया। उन्होंने बैठक के दौरान इस ऐतिहासिक अवसर पर खासकर विभिन्न कार्यक्रमों में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी के आलोक में एकता की कमी को लेकर अपनी चिंता रखी।

Open in App
ठळक मुद्देअमरिंदर सिंह ने शनिवार को शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) से सुलतानपुर लोधी में 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव की 550वीं जयंती उत्सव मनाने में सरकार के साथ हाथ मिलाकर चलने की अपील की ।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिस्सा लेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) से सुलतानपुर लोधी में 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव की 550वीं जयंती उत्सव मनाने में सरकार के साथ हाथ मिलाकर चलने की अपील की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम शीर्ष गुरूद्वारा निकाय-शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के निरीक्षण में हो सकता है जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने की संभावना है। इसे 550 वीं जयंती संयुक्त रूप से मनाने को लेकर राज्य सरकार और एसजीपीसी के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के नये फार्मूला के रूप में देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने यहां एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल के साथ एक बैठक में यह सुझाव दिया। उन्होंने बैठक के दौरान इस ऐतिहासिक अवसर पर खासकर विभिन्न कार्यक्रमों में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी के आलोक में एकता की कमी को लेकर अपनी चिंता रखी।

उन्होंने कहा कि इससे सभी संबद्ध लोगों/पक्षों के लिए असहज स्थिति पैदा होगी जबकि सिख समुदाय अतीत में ऐसे समारोहों में हमेशा एकजुट रहा है। उन्होंने चेतावनी कि अतीत की परिपाटी से थोड़ा सा भी हटने से समुदाय को अपूरनीय क्षति होगी। लोगोंवाल ने राष्ट्रपति कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री शाह को क्रमश: 12और 11 नवंबर को सुलतानपुर आने का निमंत्रण देने के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि सुलतानपुर लोधी में गुरूद्वारा परिसर में एसजीपीसी मंच का उपयोग 11 नवंबर को साझे मंच के तौर पर किया जा सकता है और राज्य सरकार भी वहां उसमें हिस्सा ले सकती है। उन्होंने प्रस्ताव दिया कि लेकिन 12 नवंबर को राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के मद्देनजर राज्य सरकार के लिए राष्ट्राध्यक्ष के रूप में उनकी मेजबानी करना उचित है। इससे मुख्य कार्यक्रम के बारे में लोगों का भ्रम दूर होगा और सिखों के बीच एकता का भी संदेश जाएगा।

लोगोंवाल ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि एसजीपीसी इस प्रस्ताव पर विचार करेगा और शीघ्र ही अपने निर्णय से उन्हें अवगत कराएगा। कुछ दिन पहले अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा था कि केवल एसजीपीसी ही 550 वें समारोह के दौरान सुलतानपुर लोधी में धार्मिक कार्यक्रम के लिए मुख्य मंच लगाएगा। लेकिन उन्होंने कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में पंजाब सरकार द्वारा पृथक मंच का स्वागत किया और कहा कि इसका राजनीतिक भाषणबाजी के बजाय सिख गुरू के संदेश को फैलाने के लिए किया जाना चाहिए।

550 वें समारोह को संयुक्त रूप से मनाने के लिए गतिरोध है। एसजीपीसी ने 12 नवंबर को सुलतानुपर लोधी में गुरूद्वारा बेर साहिब के समीप एक स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम करने का फैसला किया है जबकि राज्य सरकार वहां एक टेंट सिटी में कार्यक्रम करने को इच्छुक है। 

टॅग्स :पंजाब
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारतपंजाब जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव 2025ः 14 दिसंबर को पड़ेंगे वोट और 17 दिसंबर को मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं