पंजाब : रिश्तेदार से मिलने अस्पताल गए गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, दो अन्य घायल

By भाषा | Updated: August 4, 2021 22:34 IST2021-08-04T22:34:19+5:302021-08-04T22:34:19+5:30

Punjab: Gangster shot dead at hospital to meet relative, two others injured | पंजाब : रिश्तेदार से मिलने अस्पताल गए गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, दो अन्य घायल

पंजाब : रिश्तेदार से मिलने अस्पताल गए गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, दो अन्य घायल

अमृतसर, चार अगस्त अमृतसर के पुलिस आयुक्त सुकचैन सिंह गिल ने बताया कि बीमार रिश्तेदार से मिलने निजी अस्पताल गए गैंगस्टर राणा कंडोवालिया की प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य द्वारा की गई गोलीबारी में घायल होने के बाद बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

गौरतलब है कि मंगलवार को कथित रूप से एक प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्य ने कंडोवालिया को बेहद नजदीक से सीने और सिर में गोली मारी थी। इस घटना में निजी अस्पताल का एक सुरक्षा गार्ड सहित दो लोग घायल भी हो गए थे। दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

गिल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर कंडोवालिया एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने गया था। उसे तुरंत नाजुक हालत में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया।

उन्होंने बताया कि कंडोवालिया के परिवार के सदस्यों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर चार आरोपियों मनी, जगरोशन (गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया) और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल भटिंडा जेल में बंद भगवानपुरिया पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान कंडोवालिया का करीबी सहयोगी तेजबीर सिंह और अस्पताल का एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गए थे। हालांकि उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Gangster shot dead at hospital to meet relative, two others injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे