पंजाब: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार लोगों की मौत, पूरे क्षेत्र को किया गया सील; सर्च ऑपरेशन जारी

By विनीत कुमार | Updated: April 12, 2023 11:16 IST2023-04-12T09:56:20+5:302023-04-12T11:16:50+5:30

पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में आज तड़के हुई फायरिंग की घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि मारे गए सैनिक थे या कोई और हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Punjab, Four casualties in firing incident inside Bathinda Military Station, Station Quick Reaction Teams activated, area sealed | पंजाब: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार लोगों की मौत, पूरे क्षेत्र को किया गया सील; सर्च ऑपरेशन जारी

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Highlightsबठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के साढ़े चार बजे के करीब हुई फायरिंग की घटना।बठिंडा कैन्ट के सभी गेट बंद कर अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार घटना में अभी तक किसी आतंकी एंगल की बात सामने नहीं आई है।

बठिंडा: पंजाब में स्थित बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। फायरिंग की यह घटना सुबह करीब 4.35 बजे हुई। घटना के बाद स्टेशन क्विक रिएक्शन टीम (QRT) सक्रिय हो गई है और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। घटना के बाद बठिंडा आर्मी कैन्ट में दाखिल होने वाले सभी गेट बंद कर दिए गए हैं।


फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि मारे गए लोग सेना से जुड़े थे या कोई और हैं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि घटना मेस के अंदर हुई। मामले में अभी और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

फायरिंग की घटना में आतंकी एंगल नहीं: पंजाब पुलिस सूत्र

दूसरी ओर पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना के पीछे कोई आतंकी एंगल नहीं है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया कि करीब दो दिन पहले एक इंसास रायफल और 28 कैट्रिज गायब हो गए थे। सूत्रों के अनुसार इस घटना के पीछे सेना से जुड़े रहे किसी शख्स का हाथ हो सकता है।

वहीं, पीटीआई के अनुसार पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस परमार ने फोन पर बताया, 'यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया। यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है।'

 

Web Title: Punjab, Four casualties in firing incident inside Bathinda Military Station, Station Quick Reaction Teams activated, area sealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब