पंजाब के किसान ने सिंघू सीमा के पास आत्महत्या का प्रयास किया, रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती

By भाषा | Updated: December 21, 2020 20:35 IST2020-12-21T20:35:57+5:302020-12-21T20:35:57+5:30

Punjab farmer attempted suicide near Singhu border, admitted to PGIMS, Rohtak | पंजाब के किसान ने सिंघू सीमा के पास आत्महत्या का प्रयास किया, रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती

पंजाब के किसान ने सिंघू सीमा के पास आत्महत्या का प्रयास किया, रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती

चंडीगढ़, 21 दिसंबर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के 65 वर्षीय एक किसान ने सोमवार को दिल्ली के सिंघू बॉर्डर के पास कथित रूप से किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंजाब के तरण तारण के रहने वाले निरंजन सिंह को रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

आत्महत्या की कोशिश से पहले किसान ने एक पत्र भी छोड़ा जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है।

आत्महत्या के प्रयास की वजह के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उनका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं।’’

इससे पहले पिछले सप्ताह ही सिंघू सीमा के पास सिख उपदेशक संत राम सिंह ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।

केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान करीब चार सप्ताह से सिंघू बॉर्डर समेत दिल्ली की अनेक सीमाओं पर डेरा डाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab farmer attempted suicide near Singhu border, admitted to PGIMS, Rohtak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे