पंजाब : पुलिस उप-निरीक्षकों के 560 पदों को भरने के लिए परीक्षा रद्द
By भाषा | Updated: October 4, 2021 01:37 IST2021-10-04T01:37:06+5:302021-10-04T01:37:06+5:30

पंजाब : पुलिस उप-निरीक्षकों के 560 पदों को भरने के लिए परीक्षा रद्द
चंडीगढ़, तीन अक्टूबर पंजाब पुलिस ने नकल और फर्जीवाड़े की रिपोर्ट के बाद पुलिस उपनिरीक्षकों के 560 पदों को भरने के लिए आयोजित परीक्षा को रविवार को रद्द कर दिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के निर्देशों के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है।
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब पुलिस भर्ती में कथित घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में फर्जी तरीकों का इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस भर्ती के लिए यह परीक्षा 17 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।