Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, इन 15 उम्मीदवारों को बनाया प्रत्याशी

By रुस्तम राणा | Updated: December 26, 2021 19:26 IST2021-12-26T19:24:01+5:302021-12-26T19:26:54+5:30

पार्टी की इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। आम आदमी पार्टी ने भुलत्थ से रंजीत सिंह राणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

Punjab Election 2022 aap issued fourth lists of candidates | Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, इन 15 उम्मीदवारों को बनाया प्रत्याशी

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। (File Photo)

Highlights भुलत्थ से रंजीत सिंह राणा को अपना बनाया अपना प्रत्याशीइससे पहले तीसरी लिस्ट में थे 18 प्रत्याशियों के नाम

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। पार्टी की इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। आम आदमी पार्टी ने भुलत्थ से रंजीत सिंह राणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पिछले चुनाव में सुखबीर सिंह खैरा आप की टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी, हालांकि बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया।

पार्टी ने कुलजीत सिंह रंधावा को डेराबस्सी से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इनके अलावा 13 अन्य विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी की चौथी लिस्ट में दो महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। पार्टी ने इससे पहले शुक्रवार को 18 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। 

चौथी लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम

पार्टी की चौथी में रंजीत सिंह राणा को भुलत्थ से, इंदरजीत कौर मान से नकोदर, गुरधियान सिंह मुल्तानी को मुकेरियां से, करमवीर सिंह घुम्मान से दसूहा से, दिनेश चड्ढा को रूपनगर, लखबीर सिंह राय को श्री फतेहगढ़ साहिब से, तरुणप्रीत सिंह को खन्ना से, हाकम सिंह ठेकेदार को रायकोट, देविंदर सिंह लड्डी को धर्मकोट, आशु बांगर को फिरोजपुर देहात, अमनदीप सिंह गोल्डी को बल्लुआना, डॉ. विजय सिंगला को मानसा, नरिंदर कौर भराज को संगरूर और कुलजीत सिंह रंधावा  को डेराबस्सी से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।            

तीसरी सूची में उम्मीदवारों के नाम

पार्टी द्वारा तीसरी सूची में कुल 18 सीटों के लिए आप प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। इनमें सज्जन सिंह चीमा (सुलतानपुर लोधी), प्रिंसिपल प्रेम कुमार (फिल्लौर), पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा (होशियारपुर), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), एडीसी जसविंदर सिंह (अटारी), दलबीर सिंह टौंग (बाबा बकाला), हरजोत सिंह बैंस (श्री आनंदपुर साहिब), जगदीप ‘गोल्डी’ कंबोज (जलालाबाद), स्वर्ण सिंह धुन (खेमकरण), अशोक ‘पप्पी’ पाराशर (लुधियाना सेंट्रल), गुरप्रीत सिंह बनावली (सरदूलगढ़) और कुलवंत सिंह बाजीगर (शुतराना) का नाम प्रमुख है। इससे पहले दूसरी सूची में आम आदमी पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। सबसे पहले 10 मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा की गई थी। 

Web Title: Punjab Election 2022 aap issued fourth lists of candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे