सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों के लिए पंजाब के डॉक्टरों ने लगाया आंख जांच शिविर

By भाषा | Updated: December 20, 2020 18:01 IST2020-12-20T18:01:47+5:302020-12-20T18:01:47+5:30

Punjab doctors set up eye check-up camp for protesters at Singhu border | सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों के लिए पंजाब के डॉक्टरों ने लगाया आंख जांच शिविर

सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों के लिए पंजाब के डॉक्टरों ने लगाया आंख जांच शिविर

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन् कर रहे किसानों के लिए नौ डॉक्टरों की एक टीम ने रविवार को दो दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया जिसमें उन प्रदर्शनकारियों का इलाज किया जाएगा जिन्हें आंखों से संबंधित परेशानी है। ये डॉक्टर पंजाब में गढ़शंकर से आए हैं।

इस टीम में आंखों के डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट और फिजिशियन शामिल हैं। प्रदर्शन स्थल पर यह उनका चौथा दौरा है। दल में शामिल सभी डॉक्टर गढ़शंकर में अपनी ड्यूटी कर शनिवार शाम सिंघू बॉर्डर के लिए रवाना हुए।

करीब एक महीने से सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान कड़ाके की ठंड, धूल और प्रदूषण की वजह से आंखों में खुश्की, पानी आने और अन्य समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि इस अस्थायी शिविर में आंखों की जांच करने वाले उपकरण, लुब्रिकेंट, एंटीबॉडी और एलर्जी रोधी आईड्राप सहित 70 हजार रुपये के सामान हैं। उन्होंने कहा कि समस्या का सामना कर रहे प्रदर्शनकारियों को इन दवाओं से अस्थायी राहत मिलेगी।

दल में शामिल आंखों के डॉक्टर 27 वर्षीय राजदीप सिंह ने बताया कि प्रदर्शन् में शामिल महिलाओं, बुजुर्ग और युवा सहित कई लोग शिविर में आए और खुश्की एवं आंखों में जलन की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि जब हम तीसरे चिकित्सा शिविर के लिए सिंघू बॉर्डर आए थे तब हमें यहां आंखों के लिए अलग से शिविर लगाने की जरूरत महसूस हुई।

सिंह ने कहा, ‘‘हम पहली बार यहां नहीं आए हैं। हम सप्ताहांत पर आम चिकित्सा शिविर लगाते थे। पिछली बार जब हम आए तो कई लोग आंखों की समस्या के साथ आए। इनमें से कुछ ने आंखों में खुश्की तो अन्य ने जलन की शिकायत की। इससे हमें महसूस हुआ कि इसका इलाज करने के लिए सुविधा नहीं है और फिर हमने केवल आंखों के लिए जांच शिविर लगाने का फैसला किया।’’

सिंह ने यह बात 50 वर्षीय मेहरुनिशा की जांच करने के दौरान कही। मेहरुनिशा दिल्ली के वजीराबाद की रहने वाली है और सिंघू बॉर्डर पर धरना दे रही हैं।

डॉक्टर अमनदीप ने कहा, ‘‘हम यहां किसानों की सेवा करने के लिए हैं। यह हमारा फर्ज है। यहां सभी दवाएं मुफ्त में दी जाती है। हमारा उद्देश्य बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab doctors set up eye check-up camp for protesters at Singhu border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे