पंजाब के डीजी पुलिस ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया

By भाषा | Updated: October 2, 2021 18:02 IST2021-10-02T18:02:03+5:302021-10-02T18:02:03+5:30

Punjab DG Police takes stock of the security situation | पंजाब के डीजी पुलिस ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया

पंजाब के डीजी पुलिस ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया

चंडीगढ़, दो अक्टूबर पंजाब पुलिस प्रमुख इकबाल प्रीत सिंह सहोटा ने शनिवार को कहा कि आतंक रोधी मोर्चे पर पुलिस अच्छा काम कर रही है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि त्यौहारी मौसम से पहले सहोटा ने एस ए एस नगर स्थित पुलिस खुफिया मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया।

उन्होंने राष्ट्र विरोधी तत्वों से निपटने के लिए अधिकारियों से हमेशा सतर्क रहने को कहा। बैठक के दौरान, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पंजाब में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। अतिरिक्त डीजीपी वरिंदर कुमार, एडीजीपी आंतरिक सुरक्षा आर एन धोके और एडीजीपी काउंटर इंटेलिजेंस अमित प्रसाद भी बैठक में मौजूद थे।

आंतरिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक के बाद सहोटा ने कहा कि पंजाब पुलिस आतंक रोधी मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है और कई आतंकी गिरोह का पर्दाफाश करने के साथ ही इनमें शामिल लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने कहा, “पंजाब में स्थिति शांतिपूर्ण है और राज्य की पुलिस किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab DG Police takes stock of the security situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे