नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के मुद्दे पर शुक्रवार को पंजाब सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आधे से अधिक राज्य को मोदी सरकार को ‘समर्पित’ कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को बीएसएफ की ताकत में इजाफा करते हुए पंजाब में उसके अधिकार क्षेत्र का विस्तार अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर तक के दायरे में कर दिया। पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।
‘आप’ ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर बीएसएफ की शक्तियों में विस्तार करीब आधे पंजाब को केंद्र के अधीन लाने के लिए किया गया है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब और अन्य राज्यों में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का विस्तार देश के संघीय ढांचे पर ‘सीधा हमला’ है।
उल्लेखनीय है कि चड्ढा पंजाब में आम आदमी पार्टी के राजनीतिक मामलों के सह प्रभारी हैं जहां पर कांग्रेस की सरकार है।
चड्ढा ने कहा, ‘‘बीएसएफ के न्यायाधिकार क्षेत्र में विस्तार कर नरेंद्र मोदी सरकार ने आधे से अधिक पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया है। इन इलाकों पर अब भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार शासन करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह परोक्ष रूप से पंजाब पर शासन करने के लिए किया गया क्योंकि भाजपा समझ चुकी है कि वह राज्य में सरकार नहीं बना सकती।’’
आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के केंद्र के फैसले की ‘कड़ी’ निंदा करती है और इसका विरोध करती है।
उन्होंने दावा किया कि केंद्र का फैसला लागू होते ही पंजाब के 23 जिलों में से पठानकोट, गुरदासपुर और अमृतसर सहित छह जिले ‘लगभग पूरी तरह से नरेंद्र मोदी सरकार के नियंत्रण में आ जाएंगे जबकि होशियारपुर, जालंधर और कपूरथला सहित छह अन्य जिलों पर केंद्र का आंशिक नियंत्रण होगा।’’
चड्ढा ने कहा, ‘‘यह (बीएसएफ के न्यायाधिकार क्षेत्र का विस्तार) राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजनीति के लिए है। हमें आशंका है कि बीएसएफ अधिनियम में निहित शक्तियों का दुरुपयोग कर भाजपा पंजाब में भय, विभाजन और ध्रुवीकरण की कोशिश करेगी और किसानों को राज्य सरकार के बिना परामर्श गिरफ्तार करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
चड्ढा ने इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए आरोप लगाया, ‘‘चन्नी साहब ने पंजाब के आधे से अधिक इलाके को मोदी सरकार को समर्पित कर दिया है।’’
उन्होंने इसके साथ ही इस महीने के शुरुआत में पंजाब के मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात पर भी सवाल उठाया।
आप नेता ने कहा, ‘‘घटनाक्रम को समझिए। वह (चन्नी) एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री से मिलते हैं।, चार अक्टूबर को पंजाब के राज्यपाल से मिलते हैं, पांच अक्टूबर को उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से होती है और 14 अक्टूबर को मोदी सरकार बीएसएफ का न्यायाधिकार क्षेत्र बढ़ाने का फैसला करती है।’’
उन्होंने कहा कि चन्नी को लोगों को बताना चाहिए कि उन्हें आधे पंजाब को मोदी सरकार को सौंपने के बदले क्या मिला।
चड्ढा ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ‘लगातार’ उन राज्यों में संघीय ढांचे पर हमला कर रही है जहां पर भाजपा सरकार बना पाने में अक्षम है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनी, गृह मंत्रालय लगातार प्रत्यक्ष रूप से या दिल्ली के उप राज्यपाल कार्यालय के जरिये संघीय ढांचे पर हमला कर रहा है।’’
आप नेता ने कहा, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चरणजीत सिंह चन्नी की तरह नहीं है जिन्होंने मोदी जी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उनकी (केजरीवाल) की वजह से दिल्ली में संघीय ढांचा बना हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।