पंजाब विधानसभा ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी
By भाषा | Updated: March 1, 2021 16:13 IST2021-03-01T16:13:29+5:302021-03-01T16:13:29+5:30

पंजाब विधानसभा ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी
चंडीगढ़, एक मार्च पंजाब विधानसभा ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी।
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान हृदयाघात समेत विभिन्न कारणों से कई किसानों की मौत हो गयी।
बजट सत्र के पहले दिन सदन में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री बूटा सिंह, पूर्व मंत्री एम एस गिल, मेजर सिंह उबोके, बाल मुकुंद शर्मा और सतपाल गोसैन को भी श्रद्धांजलि दी गयी।
सदन में प्रख्यात पंजाबी गायक सारदूल सिकंदर, भजन गायक नरेंद्र चंचल और स्वतंत्रता सेनानी अजित सिंह, गोहल सिंह तूर और बलवंत सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गयी।
विधानसभा में दिवंगत लोगों के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।