पंजाब विधानसभा चुनाव : शिअद ने दो और उम्मीदवारों की घोषणा की
By भाषा | Updated: November 12, 2021 17:55 IST2021-11-12T17:55:10+5:302021-11-12T17:55:10+5:30

पंजाब विधानसभा चुनाव : शिअद ने दो और उम्मीदवारों की घोषणा की
चंडीगढ़, 12 नवंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नामों की शुक्रवार को घोषणा की। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा पटियाला की घनौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
शिअद ने दिलराज सिंह भुंडर को भी टिकट दिया, जो सरदुलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
चंदूमाजरा ने आनंदपुर साहिब से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
दो और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही पार्टी अब तक 81 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने घनौर से पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो प्रेम एस चंदूमाजरा और सरदुलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से एस दिलराज सिंह भुंडर के नाम की घोषणा की। कुल 81 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है।’’
विधानसभा चुनाव के लिए शिअद ने इस साल जून में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया था।
सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के तहत, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शेष पर शिअद लड़ेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।