पंजाब : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सेना ने भर्ती परीक्षा स्थगित की

By भाषा | Updated: March 27, 2021 20:59 IST2021-03-27T20:59:24+5:302021-03-27T20:59:24+5:30

Punjab: Army postpones recruitment exam in view of rising cases of Kovid-19 | पंजाब : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सेना ने भर्ती परीक्षा स्थगित की

पंजाब : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सेना ने भर्ती परीक्षा स्थगित की

लुधियाना (पंजाब), 27 मार्च सेना ने पंजाब में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सामान्य ड्यूटी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली समान प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 28 मार्च को होने वाली परीक्षा कोविड-19 के बढ़ते मामलों और जिला प्रशासन की सलाह पर 25 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई है।

लुधियाना स्थित सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि शारीरिक परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार समान प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।

ये उम्मीदवार लुधियाना, मोगा, रूपनगर और साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के रहने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि लुधियाना स्थित सेना भर्ती कार्यालय ने सात से 27 दिसंबर 2020 तक भर्ती रैली आयोजित की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab: Army postpones recruitment exam in view of rising cases of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे