चंडीगढ़, 13 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों को पुलिस ने शनिवार को उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आवास का घेराव करने तथा बेरोजगारी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने विधायकों को पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास की ओर जाने से रोकने के लिए यहां विधायक हॉस्टल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया था।
पुलिस ने कहा कि जब विधायकों ने चन्नी के आवास की ओर जाने की कोशिश की, तो उन्हें हिरासत में लेकर एक थाने ले जाया गया। हिरासत में लिए गए आम आदमी पार्टी के विधायकों में हरपाल सिंह चीमा, सरवजीत कौर मनुके और मंजीत सिंह बिलासपुर शामिल हैं। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
चीमा ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के लिए 'घर-घर रोजगार' का वादा किया था, लेकिन पिछले साढ़े चार साल में 55 लाख परिवारों के 5,500 युवाओं को भी नौकरी नहीं दी गई।
आप नेता ने आरोप लगाया कि पिछले 20-25 वर्षों में राज्य में बेरोजगार युवाओं की संख्या के बारे में कोई प्रामाणिक सर्वेक्षण नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में 20 लाख से अधिक योग्य युवाओं के बेरोजगार होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के रूप में पंजाब के युवाओं के समान ही आप के सरकार से सवाल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।