Punjab: मोहाली में 5 मंजिला इमारत ढही, महिला की मौत; NDRF और सेना की टीमों का बचाव अभियान जारी
By अंजली चौहान | Updated: December 22, 2024 10:43 IST2024-12-22T10:39:09+5:302024-12-22T10:43:14+5:30
Punjab:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया।

Punjab: मोहाली में 5 मंजिला इमारत ढही, महिला की मौत; NDRF और सेना की टीमों का बचाव अभियान जारी
Punjab:पंजाब के मोहाली में पांच मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में एक महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई वहीं, बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की अभी भी आशंका है। बताया जा रहा है कि मौके पर सेना और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही है। इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है ऐसे में बचाव अभियान जारी है।
#WATCH | Rescue operation continues in Punjab's Mohali yesterday, after a multi-storey under-construction building collapsed , killing one. pic.twitter.com/FHA4mm3VNs
— ANI (@ANI) December 22, 2024
गौरतलब है कि घटना बीती रात शनिवार को हुई और रात भर बचाव अभियान के बाद भी आज 22 दिसंबर को भी बचाव अभियान चलाया जा रहा है। रविवार सुबह घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवान बचाव अभियान जारी रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इमारत ढहने की घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जो एक महिला है। हिमाचल प्रदेश के ठियोग की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
#WATCH | Rescue operation by the personnel of the Indian Army and NDRF continues after a multi-storey under-construction building collapsed in Punjab's Mohali yesterday.
— ANI (@ANI) December 22, 2024
A victim of the incident, Drishti Verma succumbed to injuries. She was rescued from the debris by the… pic.twitter.com/5MCCOCUKrH
बचाए गए एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि मलबे में तीन और लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि इमारत के बेसमेंट में एक जिम था और इसकी चार मंजिलें थीं। इमारत के मालिकों द्वारा बगल के प्लॉट पर खुदाई का काम किए जाने के कारण इमारत ढह गई। पुलिस के अनुसार, खुदाई के कारण जमीन धंस गई और उसके साथ ही इमारत भी गिर गई।
#WATCH | Rescue operation by the personnel of the Indian Army and NDRF continues after a multi-storey under-construction building collapsed in Punjab's Mohali yesterday. pic.twitter.com/VZGyAVWZLl
— ANI (@ANI) December 22, 2024
इमारत मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चाओ माजरा गांव के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला अधिकारियों ने एक कंट्रोल रूम फोन नंबर (0172-2219506) जारी किया है और घायलों की सेवा के लिए सिविल अस्पताल (मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हुआ), फोर्टिस, मैक्स और सोहाना सहित शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।
ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਾ ਅਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ (ਮੁਹਾਲੀ) ‘ਚ ਸੋਹਾਣਾ ਦੇ ਨੇੜੇ ਇੱਕ ਬਹੁ-ਮੰਜ਼ਿਲਾਂ ਇਮਾਰਤ ਹਾਦਸਾਗ੍ਰਸਤ ਹੋਣ ਦੀ ਦੁਖ਼ਦ ਸੂਚਨਾ ਮਿਲੀ ਹੈ। ਪੂਰਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਤੇ ਹੋਰ ਬਚਾਅ ਕਾਰਜ ਵਾਲੀਆਂ ਟੀਮਾਂ ਮੌਕੇ ‘ਤੇ ਤੈਨਾਤ ਨੇ। ਮੈਂ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨਾਲ ਲਗਾਤਾਰ ਸੰਪਰਕ ‘ਚ ਹਾਂ। ਅਰਦਾਸ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕੋਈ ਜਾਨੀ ਨੁਕਸਾਨ ਨਾ ਹੋਇਆ ਹੋਵੇ, ਦੋਸ਼ੀਆਂ ‘ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 21, 2024
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ने एक्स पर पोस्ट किया, "पूरा प्रशासन और अन्य बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जानमाल का नुकसान न हो, हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करता हूं।"
#WATCH | Mohali, Punjab: DSP Harsimran Singh Bal says, "...The clearance operations are ongoing. We have registered the FIR against the owners of the building..." https://t.co/pUJu84fJQ3pic.twitter.com/bLfMiyGPH9
— ANI (@ANI) December 22, 2024
#WATCH | Rescue operation by the personnel of the Indian Army and NDRF continues in the morning after a multi-storey under-construction building collapsed in Punjab's Mohali yesterday, killing one. pic.twitter.com/phoY2NKOSe
— ANI (@ANI) December 22, 2024