4 साल के बच्चे को वेटर ने चीनी के बजाय बच्चे को दिया कास्टिक सोडा, मासूम ICU में भर्ती; मामला दर्ज
By स्वाति सिंह | Updated: December 24, 2020 17:48 IST2020-12-24T17:43:05+5:302020-12-24T17:48:13+5:30
पुलिस ने अभी तक वेटर की पहचान नहीं की है लेकिन भारतीय दंड संहिता की धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया है

मंगलवार को पुलिस ने रेस्तरां के मालिक और वेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुणे: पुणे के एक रेस्तरां में लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां वेटर ने एक चार साल के बच्चे को माउथफ्रेशनर में चीनी के बजाय कास्टिक सोडा की बोतल दे दी। जिसके बाद बच्चे को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है। यह घटना रविवार की है, जब बच्चा अपने बड़े भाई और दादा के साथ सास मैदान के पास एक विश्व होटल नामक रेस्तरां में आया था।
तीनों के खाना खाने के बाद छोटे बच्चे ने चीनी को माउथ फ्रेशनर के तौर पर मांगा। लेकिन जैसे ही उसने खाया उसकी जीभ जली और वह जोर से चिल्लाया। उसे दर्द में देखकर उसके दादाजी उसे दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले गए। जहां उसे यह टेस्ट के लिए एंडोस्कोपी किया गया।
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे की मां ने बताया कि वे सरसबाग गए थे और लगभग 6: 30- 6 : 45 pm रेस्टोरेंट गए थे। जाते समय बच्चे ने माउथ फ्रेशनर के रूप में चीनी मांगी और एक वेटर ने उसे एक बोतल सौंपी। जैसे ही उसने खाया वह चिल्लाने लगा। '
इस घटना के बाद मंगलवार को पुलिस ने रेस्तरां के मालिक और वेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस अभी तक वेटर की पहचान नहीं कर सकी है लेकिन भारतीय दंड संहिता की धारा 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहचान करने के लिए रेस्तरां के सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच कर रही है।