मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार के बीच एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत, 5 घायल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 4, 2019 19:49 IST2019-01-04T13:24:12+5:302019-01-04T19:49:51+5:30

उन्होंने बताया कि इनमें से एक कार सड़क के किनारे घिसटती हुई 40 फीट गहरे खड्ड में जा गिरी। 

Pune-Mumbai expressway collision between a truck and a car | मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार के बीच एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत, 5 घायल

फोटो साभार-ANI

 मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर आज एक ट्रक और कार के बीच में भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हो गए। एएनआई एजेंसी के मुताबिक यह हादसा खोपोली  के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब पौने ग्यारह बजे खालापुर के पास एक ट्रक मुड़ते वक्त पलट गया और नीचे दूसरी लेन से गुजर रही दो कारों पर जा गिरा।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक कार सड़क के किनारे घिसटती हुई 40 फीट गहरे खड्ड में जा गिरी। 

उन्होंने बताया कि कार में सवार दो महिलाओं समेत चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए और उनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि घायलों में से दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
 

Web Title: Pune-Mumbai expressway collision between a truck and a car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे