पुलवामा हमलाः देश ने शहीदों को नमन, पीएम मोदी, सीएम ममता, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, कहा-शहादत को सलाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2020 07:16 PM2020-02-14T19:16:40+5:302020-02-14T19:16:40+5:30

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।’

Pulwama attack: Country pays tribute to the martyrs, PM Modi, CM Mamta, Amit Shah and Rajnath Singh pay tribute, said - Salute to martyrdom | पुलवामा हमलाः देश ने शहीदों को नमन, पीएम मोदी, सीएम ममता, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि, कहा-शहादत को सलाम

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं।

Highlights रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पिछले वर्ष पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पूरे देश ने पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।’

उन्होंने कहा, ‘भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।’ भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पिछले वर्ष पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, ‘मैं पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले हमारे सीआरपीएफ के जवानों को नमन करता हूं। देश हमारे वीर जवानों की शहादत सदैव स्मरण रखेगा।’ नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हम सभी एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं। अपनी मातृभूमि की सम्प्रभुता और अखंडता के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले हमारे बहादुर जवानों और उनके परिवारों के प्रति भारत हमेशा आभारी रहेगा।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘‘2019 में आज के ही दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को याद कर रहा हूं। भारत उनके बलिदान को कभी नहीं भूल पायेगा।’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और हम इस बुराई के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने को प्रतिबद्ध हैं।

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भीषण आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। 

ममता ने पुलवामा हमले के शहीदों को किया याद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को शुक्रवार को याद किया और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भीषण आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘2019 में आज ही के दिन पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को दिल से याद करती हूं। हम अपने बहादुर जवानों को नमन करते हैं और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता एवं शोक व्यक्त करते हैं। जय हिंद।’

Web Title: Pulwama attack: Country pays tribute to the martyrs, PM Modi, CM Mamta, Amit Shah and Rajnath Singh pay tribute, said - Salute to martyrdom

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे