लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस का सीधा पीएम मोदी पर वार, 56 इंच का सीना आखिर कब जवाब देगा, जानें पुलवामा हमले पर किसने क्या-क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 14, 2019 20:16 IST

Jammu and Kashmir's Pulwama attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आईईडी धमाके में अब तक 20 जवानों शहीद हो गए हैं और 45 घायल हो गए हैं। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (15 फ़रवरी) को श्रीनगर जाएंगे। राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी फोन पर बात करके हालात का जायजा लिया है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार (14 फरवरी) को जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 30 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। घटना के बाद राज्य सरकार से लेकर केन्द्र सरकार सब हरकत में आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से बात की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बहादुर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। 

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, "पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बेहद निंदनीय है। मैं कड़े शब्दों में इस कायराना हमले की निंदा करता हूँ। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। पूरा देश शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"

पुलवामा आतंकी हमले पर किसने क्या-क्या कहा? 

- सुरक्षा बल आतंकी कृत्यों के प्रति सख्त रहेंगे और उन्हें पराजित करेंगे : अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा बल ऐसे आतंकी कृत्यों के प्रति सख्त रहेंगे और उन्हें पराजित करेंगे। शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ''पुलवामा में हमारे सैनिकों पर आतंकी हमले के दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह कायराना कृत्य है।'' 

- मोदी जी, 56 इंच का सीना आखिर कब जवाब देगा: कांग्रेस

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया और कहा कि देश जवाब मांग रहा है कि आखिर 56 इंच का सीना इन आतंकी हमलों को कब जवाब देगा।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ''पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे सीआरपीएफ के जवानों ने वीरगति प्राप्त की। कांग्रेस इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती है। हम शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। घायल जवानों के लिए हम कामना करते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर देशसेवा के लिए लौटें।''

-  ममता ने पुलवामा में जवानों की मौत पर जताया शोक

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा में आज सीआरपीएफ के 13 जवानों के शहीद होने से शोकाकुल हूं। हम अपने वीर जवानों को सैल्यूट करते हैं और उनके परिजनों के साथ एकजुटता तथा संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।’’ 

- पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों को हमले का खामियाजा भुगतना पड़ेगा :  सैयद शाहनवाज हुसैन

जम्मू कश्मीर के पुलमावा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत इस पर चुप नहीं बैठेगा और पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों एवं उसके आकाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भाषा एजेंसी से कहा,  ''हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस पर चैन से नहीं बैठेंगे । आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ लड़ाई और सख्त होगी।'' उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

-  राहुल ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए बृहस्पतिवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर दुख जताया है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायराना हमले से बहुत दुखी हूं। हमारे शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।" उन्होंने कहा, 'मैं घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।'

- अरुण जेटली ने कहा, किसी को नहीं छोड़ा जाएगा 

जम्मू कश्मीर के पुलमावा में आतंकी हमले को ''कायराना एवं निंदनीय'' कृत्य करार देते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवादियों को इस जघन्य कृत्य के लिये कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जायेगा । 

वरिष्ठ भाजपा नेता जेटली ने अपने ट्वीट में कहा, ''पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला कायराना और निंदनीय आतंकी कृत्य है। राष्ट्र अपने शहीद सैनिकों को नमन करता है। हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हें ।''

- योगी आदित्यनाथ ने घटना की निंदा 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत कायराना एवं निन्दनीय है। हादसे में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुःख की घड़ी में भारत को एकता दिखाने की आवश्यकता है।'

- योग गुरु बाबा रामदेव ने पुलवामा हमले की निंदा की

योग गुरु बाबा रामदेव ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा, 'आतंकवाद पर छोटे से देश इजराइल से भारत को सीखने की आवश्यकता है। आतंकवादी चाहे देश के भीतर हों या देश के बाहर से आएं, एक भी आतंकवादी जिंदा नहीं बचना चाहिए। हमें ऐसी नीति बनानी पड़ेगी। आंतकवादी पूरी मानवता के लिए खतरा हैं। देश के लिए शहादत देने वाले जवानों को कृतज्ञतापूर्वक नमन!'

-  तेजस्‍वी यादव ने कहा सदमे में हूं

पुलवामा हमले पर राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा, 'सीआरपीएफ के बहादुर जवानों पर हुए आतंकी हमले से सदमे में हूं और दुखी हूं। इस कायराना हकरत की निंदा करता हूं और सरकार से आतंकियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की अपील करता हूं।'

- अखिलेश यादव बोले- राजनीति छोड़कर देशहित में सक्रिय होना चाहिए

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आत्मिक नमन। जम्मू-कश्मीर में जिस प्रकार हालात बेक़ाबू हो रहे हैं, उससे पूरे देश में आक्रोश जन्म ले रहा है। भाजपा सरकार को चुनावी राजनीति छोड़कर देशहित में सक्रिय होना चाहिए।

-  बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताया शोक 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज की ताज़ा आतंकी वारदात में बड़ी संख्या में जवानों के हताहत होने की घटना अति दुखद अति-निन्दनीय व गंभीर चिन्ता का विषय। कश्मीर में अमन बहाल हो तथा वह स्वर्ग बना रहे इसकी कामना व ईमानदार प्रयास दोनों ही जारी रखने की सख्त जरूरत।'

- प्रियंका गांधी ने कहा- राजनीति का ये वक्त नहीं

प्रियंका ने कहा, ''हर देशवासी शहीदों के परिवारों के साथ है। मुझे इस घटना से काफी दुख पहुंचा है। मुझे नहीं लगता कि ये राजनीति करने का सही वक्त है।'' प्रियंका गांधी की आज (14 फरवरी) को  शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थीं। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त को बढ़ाकर उसे शाम सात बजे का कर दिया गया था। जो अब फिलहाल कैंसिल हो चुका है। (पीटीआई इनपुट के साथ)

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलाराहुल गांधीमायावतीअखिलेश यादवतेजस्वी यादवबाबा रामदेवममता बनर्जीआतंकी हमलाअरुण जेटलीअमित शाहजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारत अधिक खबरें

भारतसुरक्षा व्यवस्था में इतनी लापरवाही क्यों बरतते हैं ?

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी