पूजा समितियों ने पटनायक से दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई पर छूट देने की अपील की

By भाषा | Updated: September 12, 2021 11:39 IST2021-09-12T11:39:23+5:302021-09-12T11:39:23+5:30

Puja committees appeal to Patnaik to give relaxation on the height of Durga idol | पूजा समितियों ने पटनायक से दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई पर छूट देने की अपील की

पूजा समितियों ने पटनायक से दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई पर छूट देने की अपील की

भुवनेश्वर, 12 सितंबर ओडिशा के कटक जिले में दुर्गा पूजा की कई समितियों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर छूट देने की अपील की है।

पूजा समितियों और कटक शहर शांति समिति ने शनिवार को मुख्यमंत्री से बात करने और दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई पर उनसे निजी तौर पर हस्तक्षेप की मांग करने का फैसला किया है।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई चार फुट तक सीमित करने के राज्य सरकार के फैसले की शुक्रवार को घोषणा की। राज्य में कोविड-19 की स्थिति और जन स्वास्थ्य के हित को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

समितियों ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि वे मुख्यमंत्री से अपील करेंगे कि वह दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई पर अपने फैसले पर 16 सितंबर तक ‘‘पुनर्विचार’’ करें।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें 17 सितंबर तक मुख्यमंत्री से जवाब मिलने की उम्मीद है। समितियां आगे की कार्रवाई के लिए 17 सितंबर को फिर से बैठक करेंगी।’’

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एलान किया कि वह दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई सीमिति करने का फैसला वापस लेने की मांग करते हुए 13 सितंबर को कटक बंद का आयोजन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puja committees appeal to Patnaik to give relaxation on the height of Durga idol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे