देश भर में महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने के आरोप में पुडुचेरी निवासी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 16, 2021 20:04 IST2021-12-16T20:04:51+5:302021-12-16T20:04:51+5:30

Puducherry resident arrested for duping women across the country on the pretext of marriage | देश भर में महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने के आरोप में पुडुचेरी निवासी गिरफ्तार

देश भर में महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने के आरोप में पुडुचेरी निवासी गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 16 दिसंबर बिल्कुल किसी फिल्मी कहानी की तरह देश भर में घूम-घूम कर 20 से ज्यादा महिलाओं से शादी का वादा करके उन्हें कथित रूप से धोखा देने और उन्हें 2.5 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में ठाणे पुलिस ने पुडुचेरी के एक निवासी को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी की पहचान प्राजीत जोगिश केजे ऊर्फ प्राजीत तयाल खालिद ऊर्फ प्राजीत टी.के. (44) के रूप में हुई है और वह पुडुचेरी के ओडतिंगम माही का रहने वाला है।

पुलिस उपायुक्त डॉक्टर विनय कुमार राठौड़ ने पत्रकारों को बताया कि ठाणे शहर की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ हुए धोखे की शिकायत दर्ज करायी थी।

महिला ने कहा कि पिछले साल मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने दावा किया कि उसने पैरिस में एक होटल बेचा है और उसका पैसा भारतीय रिजर्व बैंक में फंसा हुआ है। आरोपी ने उस पैसे को निकलवाने के एवज में महिला से 16.86 लाख रुपये लिए।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने महिला से दोगुनी राशि देने का वादा किया लेकिन उसके पैसे कभी नहीं लौटाए।

डीसीपी राठौड़ ने कहा कि कपूरबावड़ी पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और बलात्कार का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने ठाणे आए प्राजीत को दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 20 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल सहित देश भर में यही तरीका अपना कर करीब 26 महिलाओं को धोखा दिया है और उनसे करीब 2.58 करोड़ रुपये ठगे हैं।

राठौड़ ने कहा कि आरोपी ने इसी तरीके से अन्य कई लोगों को भी चूना लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उसके दो साथियों को भी तलाश रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry resident arrested for duping women across the country on the pretext of marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे