पुडुचेरी में संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 26 मौत दर्ज की गईं

By भाषा | Updated: May 9, 2021 15:18 IST2021-05-09T15:18:09+5:302021-05-09T15:18:09+5:30

Puducherry recorded the highest number of 26 deaths a day due to infection | पुडुचेरी में संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 26 मौत दर्ज की गईं

पुडुचेरी में संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 26 मौत दर्ज की गईं

पुडुचेरी, नौ मई केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 महामारी से एक दिन में सबसे ज्यादा 26 मरीजों की जान गई जबकि 1633 नए मामले भी सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71709 हो गई है।

प्रदेश में 26 और मरीजों की मौत के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 965 हो गया है।

इससे पहले आठ मई को प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 19 मरीजों की मौत हुई थी।

विभाग के मुताबिक पुडुचेरी क्षेत्र में 22 मरीजों की मौत हुई जबकि कराईकल में दो, माहे और यनम में एक-एक मरीज की जान गई। मृतकों में से 13 अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सुबह 10 बजे खत्म हुए बीते 24 घंटों के दौरान कुल 9022 नमूनों की जांच की गई और प्रदेश में अब तक कुल 8.56 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इसके मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल 14034 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि बीते 24 घंटों में 1158 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए। प्रदेश में अब तक कुल 56710 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry recorded the highest number of 26 deaths a day due to infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे