पुडुचेरी: रंगासामी ने सरकार गठन का दावा पेश किया
By भाषा | Updated: May 3, 2021 21:11 IST2021-05-03T21:11:33+5:302021-05-03T21:11:33+5:30

पुडुचेरी: रंगासामी ने सरकार गठन का दावा पेश किया
पुडुचेरी, तीन मई पुडुचेरी में एआईएनआरसी के नेता रंगासामी ने सोमवार को उपराज्यपाल के समक्ष सरकार गठन का दावा पेश किया।
एआईएनआरसी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को विधानसभा चुनाव में 30 में से 16 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
रंगासामी ने इस संबंध में राजनिवास में उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से मुलाकात कर समर्थन पत्र पेश किया।
उपराज्यपाल ने बताया कि रंगासामी ने उन्हें बताया है कि वह शपथ ग्रहण के दिन और समय के बारे में जानकारी देंगे।
उपराज्यपाल से मुलाकात के दौरान मन्नाडीपेट विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ए नमससिवायम और भाजपा के प्रतिनिधि निर्मल कुमार सुराना भी रंगासामी के साथ थे।
इससे पहले, आज दिन में रंगासामी को एआईएनआरसी विधायक दल का नेता चुना गया।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि सात या नौ मई को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में एआईएनआरसी को 10 सीटों पर जीत मिली है जबकि छह सीटों पर भाजपा विजयी हुई।
कांग्रेस के खाते में दो सीटें आई हैं जबकि उसके सहयोगी दल द्रमुक को छह सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा छह सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है।
पुडुचेरी विधानसभा में बहुमत के लिये 16 सदस्यों की जरूरत होती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।