पुडुचेरी ने करुणानिधि के नाम पर स्कूली छात्रों के लिए नि:शुल्क जलपान योजना शुरू की

By भाषा | Updated: November 12, 2020 16:16 IST2020-11-12T16:16:30+5:302020-11-12T16:16:30+5:30

Puducherry launched free refreshment scheme for school students in the name of Karunanidhi | पुडुचेरी ने करुणानिधि के नाम पर स्कूली छात्रों के लिए नि:शुल्क जलपान योजना शुरू की

पुडुचेरी ने करुणानिधि के नाम पर स्कूली छात्रों के लिए नि:शुल्क जलपान योजना शुरू की

पुडुचेरी, 12 नवंबर कांग्रेस शासित पुडुचेरी ने बृहस्पतिवार को दिवंगत द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के नाम पर स्कूली छात्रों के लिए नि:शुल्क जलपान की योजना शुरू की। सरकार का कहना है कि यह राज्य के अधिकारों को सुनिश्चित करने के उनके प्रयासों के लिए एक "श्रद्धांजलि" है।

कई मुद्दों पर उपराज्यपाल किरण बेदी के साथ मतभेद रखने वाले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि संविधान केंद्र को विपक्ष शासित राज्यों के प्रशासन में हस्तक्षेप करने की अनुमति कभी नहीं देगा।

नारायणसामी ने कहा कि पड़ोसी तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि पुडुचेरी और विशेष रूप से दलित और हाशिये के लोगों के विकास में दिलचस्पी रखते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, "वह केंद्र में गठबंधन शासन और राज्य स्तर पर स्वायत्त शासन की अवधारणा के हिमायती थे।’’

तमिलनाडु के वरिष्ठ द्रमुक नेता और राज्यसभा सदस्य आरएस भारती ने औपचारिक रूप से "डॉ. कलइगनार मु करुणानिधि कलई सितरूंडी थिट्टम’’ (डॉ. कलइगनर एम करुणानिधि जलपान योजना) का उद्घाटन किया, जिससे 419 सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में लगभग 80,000 छात्रों को लाभ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry launched free refreshment scheme for school students in the name of Karunanidhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे