जनकल्याण योजनाओं को नया रूप दिया जा रहा है : महाराष्ट्र मंत्री

By भाषा | Updated: November 9, 2021 19:20 IST2021-11-09T19:20:48+5:302021-11-09T19:20:48+5:30

Public welfare schemes are being revamped: Maharashtra Minister | जनकल्याण योजनाओं को नया रूप दिया जा रहा है : महाराष्ट्र मंत्री

जनकल्याण योजनाओं को नया रूप दिया जा रहा है : महाराष्ट्र मंत्री

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), नौ नवंबर महाराष्ट्र के रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपन भुमरे ने औरंगाबाद में कहा कि महा विकास आघाडी सरकार के तहत कई जन कल्याण योजनाओं को नया रूप दिया जा रहा है ताकि लाभार्थियों की संख्या बढ़ायी जा सकें।

उन्होंने राज्य सरकार के हाल के एक फैसले का उदाहरण दिया जिसमें दो मवेशी रखने वाले लोगों को भी गोवंश के लिए आश्रय बनाने के वास्ते सहायता देने का फैसला किया गया। इससे पहले 12 मवेशी रखने वाले लोगों को ही यह मदद दी जाती थी।

सोमवार को यहां सरपंच परिषद में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनसंख्या के आधार पर गांवों को कुएं आंवटित करने की योजना भी लेकर आयी है। उन्होंने बताया कि फल देने वाले दो पेड़ों के बीच न्यूनतम दूरी के आधिकारिक नियम को भी समाप्त कर दिया गया है और इससे खेती में बढ़ोतरी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public welfare schemes are being revamped: Maharashtra Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे