लोक कल्याणकारी बजट में देश के बुनियादी विकास की सभी योजनाएं शामिल:पूनियां

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:02 IST2021-02-01T20:02:24+5:302021-02-01T20:02:24+5:30

Public welfare budget includes all schemes of basic development of the country: Pooni | लोक कल्याणकारी बजट में देश के बुनियादी विकास की सभी योजनाएं शामिल:पूनियां

लोक कल्याणकारी बजट में देश के बुनियादी विकास की सभी योजनाएं शामिल:पूनियां

जयपुर, एक फरवरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को संसद में पेश आम बजट को लोककल्याणकारी बजट बताते हुए कहा कि इसमें भारत के बुनियादी विकास की सभी योजनाओं को शामिल किया गया है।

पूनियां ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से कहा,‘‘जनकल्याणकारी मोदी सरकार ने इस बजट में सभी पहलुओं को छूते हुए श्रमिक, खेती-किसानी, वरिष्ठ नागरिक , बिजली, पानी, बुनियादी विकास, रोजगार, लघु व बड़े उद्योग इत्यादि सभी क्षेत्रों की मजबूती के साथ विकास पर विशेष ध्यान दिया है।’’

उन्होंने कहा कि इस बजट के प्रावधान में लोककल्याण की भावना साफ तौर पर दिखती है, जिसमें भारत के बुनियादी विकास की सभी योजनाओं को विशेष तौर पर समाहित किया गया है जिनके लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कपास पर 10 प्रतिशत निर्यात शुल्क बढ़ाने से देशभर के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा, केन्द्र की मोदी सरकार एमएसपी पर फसल खरीद का कार्य तेजी गति से कर रही है जिससे किसानों को 2020-21 में 75,060 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया।

पूनियां ने कहा कि सरकार ने बजट में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया है जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया ने केन्द्रीय बजट को देश के आर्थिक विकास को दिशा देने वाला बजट बताया।

उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास के ढांचे को मजबूत करने पर जोर देने सहित कर क्षेत्र में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत की संकल्पना को मजबूती प्रदान की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public welfare budget includes all schemes of basic development of the country: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे