कांग्रेस की अंतर्कलह से जनता को नुकसान: पूनियां

By भाषा | Updated: September 29, 2021 21:08 IST2021-09-29T21:08:52+5:302021-09-29T21:08:52+5:30

Public infighting caused loss to the people: Poonis | कांग्रेस की अंतर्कलह से जनता को नुकसान: पूनियां

कांग्रेस की अंतर्कलह से जनता को नुकसान: पूनियां

जयपुर, 29 सितंबर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में अनियमितताओं के लिये कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बेरोजगारों के हितों पर किसी ने लात मारी तो उसके लिए सीधे तौर कांग्रेस की सरकार दोषी है। इसके साथ ही पूनियां ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की अंतर्कलह से भाजपा को लाभ हो या ना हो लेकिन राज्य की जनता को नुकसान हुआ है।

पूनियां ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘ रीट परीक्षा में किस तरीका का दृश्य हुआ कि.. राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने एक तरीके से स्वीकार कर लिया कि वहां अनियमितता हुई है और बेरोजगारों के हितों पर किसी ने लात मारी तो उसके लिए सीधे-सीधे कांग्रेस की सरकार दोषी है।’’

उन्होंने कहा कि किस तरीके से संगठित रूप से एक नकल का गिरोह पनपा और उसको यह सरकार और सरकार की इंटेलिजेंस रोकने में नाकामयाब हुई। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार की पंचायती राज की रेल निर्धारित समय से दो साल से देरी से चल रही है। उसका नुकसान राज्य के पंचायती राज के पूरे तंत्र को हुआ और गांव के विकास कार्य ठप हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतर्कलह से भाजपा को लाभ हो या ना हो लेकिन राज्य की जनता को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में किसानों के मुद्दे, बिजली, विकास तमाम मुद्दे प्रमुखता से उठाये जायेंगे।

राजस्थान में विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों के चयन पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव में योग्य नामों में से जो जीतने में सक्षम होगा उसको उम्मीदवार के तौर पर चयन करने की हमारी कोशिश होगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य के अलवर और धौलपुर जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव तीन चरणों में 20 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 26 अक्टूबर को होंगे। वहीं धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्तूबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public infighting caused loss to the people: Poonis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे