मनोरोगी युवक की पीट-पीट कर हत्या

By भाषा | Updated: June 25, 2021 18:10 IST2021-06-25T18:10:32+5:302021-06-25T18:10:32+5:30

psychiatry youth beaten to death | मनोरोगी युवक की पीट-पीट कर हत्या

मनोरोगी युवक की पीट-पीट कर हत्या

सुलतानपुर (उप्र) 25 जून जिले में सिविल लाइन पीडब्लूडी के पास अराजकतत्वों ने बेरहमी के साथ मनोरो युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने इस संबंध में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि मृतक खुर्शीद अहमद उर्फ पप्पू (30) मनोरोगी था। उन्होंने कहा कि 22 जून को शाम के समय पीडब्लूडी दफ्तर के निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खुर्शीद उर्फ पप्पू के द्वारा कुछ कहने पर अराजकतत्वों द्वारा मारपीट की गई थी, जिससे वह घायल हो गया था। एसपी ने बताया कि 108 एंबुलेंस से उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर बृहस्पतिवार को हिमांशु पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में तफ्तीश के लिये घटनास्थल के आसपास के करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: psychiatry youth beaten to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे