"जल जीवन मिशन" के तहत इस वर्ष 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान करें'
By भाषा | Updated: June 22, 2021 19:46 IST2021-06-22T19:46:43+5:302021-06-22T19:46:43+5:30

"जल जीवन मिशन" के तहत इस वर्ष 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान करें'
बेंगलुरु, 22 जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस साल राज्य के 25 लाख ग्रामीण परिवारों को 'जल जीवन मिशन' के तहत नल के पानी का कनेक्शन मुहैया कराएं।
उन्होंने राज्य में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा के बाद यह निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि लगभग 91.91 लाख ग्रामीण परिवार हैं और 28 लाख से अधिक घरों को नल के पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष में निर्धारित समय के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में 25.17 लाख नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य में अब तक 435 बहुग्राम योजनाएं (बहुग्राम जल आपूर्ति योजनाएं) पूरी हो चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।