प्रदर्शनकारी किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे चौबीस घंटे के लिए किया जाम
By भाषा | Updated: April 10, 2021 20:50 IST2021-04-10T20:50:43+5:302021-04-10T20:50:43+5:30

प्रदर्शनकारी किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे चौबीस घंटे के लिए किया जाम
सोनीपत, (हरियाणा), 10 अप्रैल केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे को 24 घंटे के लिए जाम कर दिया।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे जाम किया है।
किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को जगाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में शनिवार सुबह आठ बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक के लिए जाम लगाया गया है।
इसके बाद, पुलिस को केएमपी से होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों की ओर भेजना पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।