लाल किले पर हिंसा के मामले में प्रदर्शनकारी को पुलिस हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: July 1, 2021 15:31 IST2021-07-01T15:31:50+5:302021-07-01T15:31:50+5:30

Protester sent to police custody in case of violence at Red Fort | लाल किले पर हिंसा के मामले में प्रदर्शनकारी को पुलिस हिरासत में भेजा

लाल किले पर हिंसा के मामले में प्रदर्शनकारी को पुलिस हिरासत में भेजा

नयी दिल्ली, एक जुलाई दिल्ली की एक अदालत ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हिंसा और तोड़फोड़ में कथित संलिप्तता के मामले में पूछताछ के लिए 26 वर्षीय एक प्रदर्शनकारी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा और तोड़फोड़ की घटना हुई थी। किसानों के प्रदर्शन में कथित रूप से सक्रिय भूमिका निभाने वाले आरोपी बूटा सिंह को बुधवार को पंजाब के तरण तारण से गिरफ्तार किया गया था। उसके सिर पर 50,000 रुपये का इनाम था और वह पिछले पांच महीने से फरार था।

दिल्ली पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट शिवली तलवार को बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी को तफ्तीश के लिए यहां से करीब 500 किलोमीटर दूर तरण तारण ले जाया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि वह कथित षड्यंत्र के लिए धन के स्रोत, सिंह के बैंक खातों में धन जमा होने के बारे में पता लगाएगी, उसके सोशल मीडिया खातों की जांच करेगी, मोबाइल बरामद करेगी तथा घटना के समय पहने गये कपड़े जब्त करेगी।

पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी को वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज दिखाकर उसके साथ सिंघू बॉर्डर से लाल किला आने वाले तथा तोड़फोड़ करने वाले सह-आरोपियों की पहचान कराएगी।

न्यायाधीश ने 30 जून को पारित आदेश में आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protester sent to police custody in case of violence at Red Fort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे