‘त्रिपुरा में बसने की अनुमति हासिल कर चुके ब्रू लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा’

By भाषा | Updated: October 7, 2021 00:58 IST2021-10-07T00:58:16+5:302021-10-07T00:58:16+5:30

'Proposal is being considered to remove the names of Bru people from the voter list, who have got permission to settle in Tripura' | ‘त्रिपुरा में बसने की अनुमति हासिल कर चुके ब्रू लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा’

‘त्रिपुरा में बसने की अनुमति हासिल कर चुके ब्रू लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा’

आइजोल, 6 अक्टूबर त्रिपुरा में बसने की अनुमति हासिल कर चुके ब्रू लोगों के नाम उनकी मातृभूमि मिजोरम की मतदाता सूची से हटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी जवाहर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कोलासिब जिले की तुइरियाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों और नागरिक समाज संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि ब्रू मतदाताओं के नाम हटाने की मांग करने वाली याचिकाएं निर्चावन आयोग को भेज दी गई हैं।

हजारों ब्रू आदिवासी लोग 1997 से त्रिपुरा में राहत शिविरों में रह रहे हैं। वे जातीय संघर्ष के कारण पड़ोसी राज्य में पहुंचने के लिए अपनी मातृभूमि मिजोरम से भाग गए थे। अब इनकी संख्या 35 हजार से ज्यादा हो गई है।

पिछले साल जनवरी में समुदाय के प्रतिनिधियों, केंद्र और त्रिपुरा और मिजोरम की सरकारों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कई विस्थापित ब्रू परिवारों को त्रिपुरा में नए घर मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Proposal is being considered to remove the names of Bru people from the voter list, who have got permission to settle in Tripura'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे