मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य की 20 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त की गई

By भाषा | Updated: November 5, 2020 18:36 IST2020-11-05T18:36:21+5:302020-11-05T18:36:21+5:30

Property worth 20 crores of Mukhtar Ansari gang member demolished | मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य की 20 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त की गई

मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्य की 20 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त की गई

मऊ (उप्र), पांच नवम्बर माफिया-राजनेता और मऊ से बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह के एक सदस्य की अवैध रूप से निर्मित 20 करोड़ रुपए मूल्य की इमारत बृहस्पतिवार को जमींदोज कर दी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मुख़्तार अंसारी गिरोह के सदस्य ईसा खान की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर व्यापक पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिले में प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं और अवैध कब्जा निर्माण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर शहर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे के पास अवैध रूप से बने पेरिस प्लाजा को ध्वस्त कराया गया।

जिला प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी के करीबी सहयोगी ईसा खान ने गाजीपुर तिराहे पर बिना वैध नक्शे के तीन मंजिला इमारत का निर्माण कराया था। इसके सम्बन्ध में वर्ष 2004 से मुकदमा विचाराधीन था जिसमें पिछली 27 अगस्त को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हुआ था। बाद में इसके खिलाफ दाखिल अपील भी खारिज हो गई जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

वहीं वाराणसी से प्राप्त सूचना के अनुसार, स्थानीय निकाय ने अंसारी के करीबी मेराज अहमद का मकान गिरा दिया है। निकाय ने दो महीने पहले ही अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था। नोटिस का पालन नहीं होने की स्थिति में निकाय ने यह कार्रवाई की है। ध्वस्तीकरण के कार्रवाई के दौरान निकाय के सीओ संतोष कुमार और जैतपुरा थाना प्रभारी शशिभूषण राय भी मौजूद रहे।

वीडीए अधिकारी परमानंद यादव ने बताया कि मेराज अहमद के मकान में हुए अवैध निर्माण को लेकर दो महीने पहले ही नोटिस जारी की गई थी।

पुलिस के अनुसार मेराज पर फर्जी दस्तावेजों से हथियार लाइसेंस के नवीनीकरण का भी आरोप है। मेराज ने कुछ दिनों पहले ही आत्मसमर्पण किया था। मेराज के ऊपर भादंसं की धारा 419, 420, 467, 468, 470, 471, 216 सहित 120 बी के तहत मामला दर्ज है। मेराज पर कैंट थाने में 19 मामले दर्ज हैं।

Web Title: Property worth 20 crores of Mukhtar Ansari gang member demolished

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे