तानु के प्रोफेसर को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया

By भाषा | Updated: November 11, 2020 19:55 IST2020-11-11T19:55:10+5:302020-11-11T19:55:10+5:30

Professor of Tanu selected for National Award | तानु के प्रोफेसर को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया

तानु के प्रोफेसर को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया

कोयंबटूर, 11 नवंबर तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (तानु) के प्रोफेसर डॉ. के एस सुब्रमण्यम को फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोल्डन जुबली अवार्ड के लिए चुना गया है।

अनुसंधान निदेशक और नाबार्ड अध्यक्ष सुब्रमण्यम को पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नैनो उर्वरक तथा उन्नत उपयोग में उसकी भूमिका के प्रति उनके योगदान को लेकर इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।

इस पुरस्कार के तहत एक प्रशस्ति पत्र, एक लाख रूपये नकद और स्वर्णपदक दिया जाता है। अगले महीने नयी दिल्ली में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

तानु विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सुब्रमण्यम 2010 में स्थापित नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संस्थापक प्रमुख हैं और वह नैनो कृषि तत्वों के डिजायन एवं निर्माण, फलों के नैनो परिरक्षण, नैनो संवेदी एवं नैनो उत्पादों की जैव सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को कृषि विज्ञान में नैनो प्रौद्योगिकी के लिए अनुसंधान ढांचा विकसित करने में मदद की है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन कुमार ने इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Professor of Tanu selected for National Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे