कौन है ‘प्रोफेसर आयुष्मान’, बच्चों को सिखाएंगे प्राकृतिक चिकित्सा, जड़ी-बूटी का ज्ञान और घरेलू नुस्खे

By भाषा | Updated: September 25, 2019 06:10 IST2019-09-25T06:10:47+5:302019-09-25T06:10:47+5:30

आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने बीते सौ दिनों के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा, “यह बच्चों के लिये एक रोचक कॉमिक पुस्तक है जो उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में सिखाएगी और ये भी बताएगी कि वे कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।”

Professor Ayushman comic book series to increase awareness among kids on use of herbs home remedies | कौन है ‘प्रोफेसर आयुष्मान’, बच्चों को सिखाएंगे प्राकृतिक चिकित्सा, जड़ी-बूटी का ज्ञान और घरेलू नुस्खे

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsआयुष मंत्रालय की तरफ से तैयार कराई गयी यह कॉमिक्स मुफ्त में उपलब्ध रहेगी।यह कॉमिक्स आयुष की गतिविधियों जैसे आरोग्य मेला और अन्य आदि में भी उपलब्ध रहेगी।

बच्चों को महत्वपूर्ण औषधीय पौधों और घरेलू नुस्खों में उसके इस्तेमाल के बारे में जागरूक करने के लिये एक कॉमिक्स श्रृंखला शुरू की है जिसका मुख्य पात्र ‘प्रोफेसर आयुष्मान’ है। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड ने इस कॉमिक पत्रिका की संकल्पना की है और यह एलोवेरा, तुलसी, आंवला, गिलोय, नीम, अश्वगंधा और ब्राह्मी जैसे पौधों के बारे में जानकारी है।

आयुष मंत्रालय की तरफ से तैयार कराई गयी यह कॉमिक्स मुफ्त में उपलब्ध रहेगी और विद्यालय राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के पास इस आशय से अनुरोध कर सकते हैं। यह कॉमिक्स आयुष की गतिविधियों जैसे आरोग्य मेला और अन्य आदि में भी उपलब्ध रहेगी।

आयुष के तहत भारतीय चिकित्सा पद्धतियों जैसे आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी आते हैं। आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने बीते सौ दिनों के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा, “यह बच्चों के लिये एक रोचक कॉमिक पुस्तक है जो उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में सिखाएगी और ये भी बताएगी कि वे कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।”

Web Title: Professor Ayushman comic book series to increase awareness among kids on use of herbs home remedies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे