चतरा में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

By भाषा | Updated: May 7, 2021 21:13 IST2021-05-07T21:13:52+5:302021-05-07T21:13:52+5:30

Prize Naxalite surrendered in Chatra for five lakh rupees | चतरा में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

चतरा में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

चतरा, सात मई झारखंड के चतरा जिले में नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सब-जोनल कमांडर नागेश्वर गंझू उर्फ तरुण ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया। उसपर पांच लाख रुपये का इनाम था।

पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने बताया कि टीएसपीसी नक्सली समूह के इस कमांडर ने आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 190 वीं बटालियन के कमांडेंट पवन बासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान निगम प्रसाद के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि विगत दस वर्षों से चतरा, पलामू व गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह नक्सली सक्रिय था।

झा ने बताया कि तरुण को जल्द ही सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ दिया जाएगा जो जिले के नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र के बैरियाचक गांव का रहनेवाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prize Naxalite surrendered in Chatra for five lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे