चित्रकूट में मुठभेड़ में इनामी डकैत गौरी यादव मारा गया

By भाषा | Updated: October 30, 2021 13:17 IST2021-10-30T13:17:27+5:302021-10-30T13:17:27+5:30

Prize dacoit Gauri Yadav was killed in an encounter in Chitrakoot | चित्रकूट में मुठभेड़ में इनामी डकैत गौरी यादव मारा गया

चित्रकूट में मुठभेड़ में इनामी डकैत गौरी यादव मारा गया

चित्रकूट (उप्र), 30 अक्टूबर चित्रकूट जिले में राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के मांडव जंगल में शनिवार तड़के मुठभेड़ में एक इनामी डकैत गौरी यादव को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जायसवाल ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में साढ़े पांच लाख रुपये का इनामी डकैत गौरी यादव शनिवार तड़के बहिलपुरवा क्षेत्र के मांडव के जंगल में मारा गया। मुठभेड़ स्थल से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि दस्यु ददुआ, ठोकिया, रागिया और बलखरिया के बाद पाठा के जंगल में यही एक इनामी डकैत बचा था, जिसे आज तड़के ढेर कर दिया गया है। अब पाठा के जंगल में कोई खूंखार डकैत नहीं बचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prize dacoit Gauri Yadav was killed in an encounter in Chitrakoot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे