इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या सहित विभिन्न गंभीर अपराधों के मामले में था वांछित

By भाषा | Updated: July 30, 2021 17:30 IST2021-07-30T17:30:14+5:302021-07-30T17:30:14+5:30

Prize crook arrested, wanted for various serious crimes including murder | इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या सहित विभिन्न गंभीर अपराधों के मामले में था वांछित

इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या सहित विभिन्न गंभीर अपराधों के मामले में था वांछित

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 30 जुलाई जिले के थाना जयसिंहपुर क्षेत्र निवासी फरार इनामी बदमाश अजय देव शुक्ला उर्फ सूर्यभान को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजय देव शुक्ला उर्फ सूर्यभान को शुक्रवार को बरौसा चौराहे से एटीएस और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। शुक्ला के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट आदि करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं।

शुक्ला से पूछताछ के आधार पर अधिकारी ने बताया कि अगस्त, 2018 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बगिया गांव के देशी शराब के सेल्समैन को गोली मार कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि उसके बाद अपने साथियों के साथ लूटपाट करने जा रहा था, उसी बीच पुलिस मुठभेड में उसके कुछ साथी पकड़े गये थे और वह बचकर फरार हो गया था तभी से वह उत्तर प्रदेश छोड़कर दिल्ली में रहने लगा और कभी-कभी नोएडा व गजियाबाद आता-जाता रहता था।

अधिकारी ने बताया कि शुक्ला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prize crook arrested, wanted for various serious crimes including murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे