कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मामला वापस लेने की तैयारी करने संबंधी खबरों को लेकर शुक्रवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार में अपराधियों को कोई डर नहीं है।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोर्ट-कचहरी अब कुछ नहीं। भाजपा की है सरकार तो अपराधियों को डर काहे का? कुलदीप सिंह सेंगर को संरक्षण दिया जाएगा। संगीत सोम से मुकदमे हटा दिए जाएँगे। तो अपराधी डरेंगे कैसे?’’
खबरों के मुताबिक योगी सरकार सोम के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की तैयारी कर रही है। सोम मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में भी आरोपी हैं। बाराबंकी जिले में एक किशोरी की कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के बाद की गई हत्या के मामले का उल्लेख करते भी प्रियंका ने योगी सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा, ‘‘इस अमानवीय घटना ने हम सबको झकझोर कर रख दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम है। कब तक चलेगा ऐसे?’’