हापुड़ में प्रियंका गांधी के काफिले के वाहनों में टक्कर, कोई घायल नहीं

By भाषा | Updated: February 4, 2021 12:37 IST2021-02-04T12:37:00+5:302021-02-04T12:37:00+5:30

Priyanka Gandhi's convoy collided in Hapur, no one injured | हापुड़ में प्रियंका गांधी के काफिले के वाहनों में टक्कर, कोई घायल नहीं

हापुड़ में प्रियंका गांधी के काफिले के वाहनों में टक्कर, कोई घायल नहीं

हापुड़ (उत्तर प्रदेश), चार फरवरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बृहस्पतिवार सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा के काफिले के तीन-चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई।

सोशल मीडिया पर साझा हो रहे एक कथित वीडियो के अनुसार यह घटना गढ़ मुक्तेश्वर के समीप हुई और इसमें किसी को चोट नहीं पहुंची। एसयूवी समेत अन्य वाहन गांधी की कार के पीछे थे।

प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मौजूद थे। ये सभी रामपुर के डिबडिबा गांव के रहनेवाले दिवंगत नवरीत सिंह के ‘अंतिम अरदास’ में हिस्सा लेने जा रहे थे। सिंह की मौत 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के दौरान हो गई थी।

इससे पहले लल्लू ने एक पोस्ट को रिट्वीट किया था जिसमें वीडियो में वह और गांधी एक कार बैठे और रामपुर जा रहे दिख रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Gandhi's convoy collided in Hapur, no one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे