प्रियंका गांधी वाद्रा ने महाराष्ट्र से दो वर्ष पूर्व लापता हुए व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की
By भाषा | Updated: December 1, 2021 21:30 IST2021-12-01T21:30:13+5:302021-12-01T21:30:13+5:30

प्रियंका गांधी वाद्रा ने महाराष्ट्र से दो वर्ष पूर्व लापता हुए व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की
जयपुर, एक दिसंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने महाराष्ट्र से दो वर्ष पूर्व लापता हुए व्यक्ति के परिजन से बुधवार को मुलाकात की।
कांग्रेस नेता सवाईमाधोपुर से दिल्ली जा रही थीं तभी रास्ते में उन्होंने कुछ लोगों को धरने पर बैठे देखा और रूक कर उनसे बातचीत की।
दौसा के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि ‘‘ बुद्धिप्रकाश नाम का व्यक्ति महाराष्ट्र से लापता हो गया था। परिजन ने पुणे में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। बाद में उन्होंने (परिजनों ने) लालसोट पुलिस थाने में दिसंबर 2019 में अपहरण का एक मामला दर्ज करवाया था। हमारी पुलिस भी मामले की जांच के लिये महाराष्ट्र गई थी।’’
उन्होंने बताया कि लापता व्यक्ति के परिजन हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा से दौसा में मिले थे और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि ‘‘परिजन लालसोट उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं, इसी दौरान उनकी वाद्रा से मुलाकात हुई। गांधी सवाईमाधोपुर से दिल्ली जा रही थीं। वाद्रा ने परिजन को मदद का आश्वासन दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।