कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) के कर्मचारियों से मिलीं जो फैक्ट्री के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। दरअसल यहां के कर्मचारी बीते कई दिनों से रेलवे के निजीकरण के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी रायबरेली कोच फैक्ट्री के निजीकरण के मुद्दे को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही है। जुलाई में रेलवे बोर्ड ने अपने कई जोन से रेलवे के निजीकरण के खिलाफ श्रमिक संघ द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया था और विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने को कहा था।
रायबरेली की इस कोच फैक्ट्री की स्थापना कांग्रेस नीत यूपीए के कार्यकाल में हुई। शिलान्यास सोनिया गांधी ने साल 2009 में किया था और रेल कोच फैक्ट्री का उद्घाटन साल 2012 में किया गया था।