प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बेटे से मुलाकात की
By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:41 IST2021-12-28T22:41:55+5:302021-12-28T22:41:55+5:30

प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बेटे से मुलाकात की
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री से मुलाकात की और दिवंगत प्रधानमंत्री को पार्टी का ‘सिपाही’ बताया।
सुनील शास्त्री, भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनके शीघ्र ही कांग्रेस में फिर से शामिल होने और अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम करने की संभावना है।
कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्विटर पर कहा, ‘‘कांग्रेस स्थापना दिवस से बेहतर क्या मौका हो सकता था कि कांग्रेस के सिपाही व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बेटे सुनील शास्त्री जी से सप्रेम भेंट कर तमाम विषयों पर चर्चा की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश के लिए मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।