प्रियंक कानूनगो फिर से एनसीपीसीआर के अध्यक्ष नियुक्त हुए
By भाषा | Updated: October 13, 2021 19:49 IST2021-10-13T19:49:43+5:302021-10-13T19:49:43+5:30

प्रियंक कानूनगो फिर से एनसीपीसीआर के अध्यक्ष नियुक्त हुए
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर सरकार ने प्रियंक कानूनगो को एक बार फिर से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
सरकार की ओर से जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, कानूनगो का नया कार्यकाल 17 अक्टूबर से आरंभ होगा और वह तीन साल की अवधि अथवा अगले आदेश तक इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
इससे पहले, 40 वर्षीय कानूनगो को 2018 में आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इससे पहले कुछ समय के लिए वह एनसीपीसीआर के सदस्य भी रहे।
कानूनगो मूल रूप से मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं और लंबे समय शिक्षा के क्षेत्र और बाल अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।