नोएडा (उप्र), 25 दिसंबर नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के शिक्षक पर एक छात्र का मोबाइल फोन छीनकर उसका निजी डेटा जबरन हस्तांतरित करने का आरोप लगाया गया है।
सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में बी-टेक की पढ़ाई कर रहे प्रखर नागर की मां नीरू नागर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि शिक्षक योगेश सिंह राठौर ने एक दिन उसके बेटे का मोबाइल फोन छीन लिया और उसका पासवर्ड भी उससे जबरन हासिल कर लिया।
उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि राठौर ने प्रखर नागर के मोबाइल फोन से उसका निजी डेटा भी जबरन हस्तांतरित कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।